14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति एवं प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती को लेकर आप ने किया प्रदर्शन
कोंडागांव। आम आदमी पार्टी जिला कोंडागांव ने 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति और प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी दुवारा 3 जुलाई से कर रहे आमरण अनशन के समर्थन आज शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शन की लेकर आप नेता आशुतोष पांडे ने कहा दस्तावेज सत्यापन कार्य पूर्ण हुए 6 माह हो गये, लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नही मिल पायी है। सहायक शिक्षक, शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य को 6 माह पूर्ण होने को जा रहा है, लेकिन अब तक उनका पात्र- अपात्र सूची नहीं निकाला गया है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नही दिया गया। जिसके कारण वो 3 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठ गए। 7 जुलाई को प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल भी कोमल हुपेंडी के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए और कल उनकी तबियत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
इस बारे में चन्द्रभान श्रीवास्तव का कहना है, आम आदमी पार्टी ज़िला कोंडागांव ने भी कोमल हुपेंडी के दुबारा किये गए आमरण अनशन के समर्थन में को 1 दिन का उपवास किया। प्रदेश महिला विंग, यूथ विंग, श्रमिक विकास संगठन विंग, आरटीआई विंग ने रायपुर अनशन स्थल पर 1 दिन का उपवास रखा। उदय सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति जल्द हो एवं सभी विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए। इस पर सरकार एक श्वेत पत्र जारी करे और प्रदेश के युवाओं को बताएं इन-इन विभागों में इतनी वेकैंसी खाली है और इस तय सीमा में ये वेकैंसी भर दी जाएगी। गोबरधन पटेल ने कहा जब तक सरकार से इन दो मुद्दों पर कोई ठोस आश्वासन लिखित में प्रदेश के युवाओं को और आम आदमी पार्टी को नहीं मिल जाता, हमारा अनशन और आंदोलन जारी रहेगा।
आम आदमी पार्टी द्वारा संचालित आंदोलन के इन दोनों मुद्दों पर अपना समर्थन देने के लिए पार्टी दुवारा एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है। जिसका नंबर है 6263230333 हैं। इस नंबर पर मिसकॉल करके प्रदेश के सभी लोग इन 2 मुद्दों पर अपना समर्थन दे सकते हैं । आज के प्रदर्शन उदय सिन्हा, जीतू साहू, परमानंद जायसवाल, गोवर्धन पटेल, अनिल शोरी, उदरण शोरी, हर्ष अवस्थी एवं अन्य साथी थे।