बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 11 अप्रैल को, जिले में कोलाहल अधिनियम के साथ धारा 144 लागू
कोण्डागांव । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च की शाम नई दिल्ली में प्रेस वार्ता के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2019 की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के साथ ही कोण्डागांव जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभावशील हो गई है। लोकसभा क्षेत्र बस्तर में मतदान 11 अप्रैल और लोकसभा की मतगणना 23 मई को होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीलकंठ टीकाम ने दिनांक 11 मार्च को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता लेकर लोकसभा की अब तक की तैयारियों की जानकारी दी उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जिले में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 91 हजार 703 है इस प्रकार कुल मतदान केन्द्र 550 होंगे। चूंकि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कोण्डागांव विधानसभा तथा कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए केशकाल विधानसभा सम्मिलित है। अतः नामांकन जगदलपुर और कांकेर में होंगे एवं बस्तर लोकसभा के लिए 25 मार्च को नामांकन, 26 को स्कूटनी तथा नाम वापसी की तारीख 28 मार्च को रखी गई है साथ ही 11 अप्रैल को पोलिंग तथा मतगणना 23 मई को होगी। इस प्रकार दोनो लोकसभा क्षेत्र की मतगणना जिला मुख्यालय में ही सम्पन्न होगा। इसके साथ ही कांकेर लोकसभा में 18 अप्रैल को मतदान निर्धारित किया गया है। शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर जिले के कुछ मतदान केन्द्रो में चुनाव आयोग की सहमति से परिवर्तन भी किया गया है इनमें नारायणपुर विधानसभा-84 (आंशिक) में 21, कोण्डागांव विधानसभा में 02 तथा केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 18 मतदान केन्द्रों में परिवर्तन हुआ है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत लोकसभा क्षेत्र का निर्वाचन संपादित करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ हो गई हैं और धारा 144 प्रभावशील हो गया है। सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के तहत जिले के सभी शासकीय भवनों, निजी भवनों, खम्बो, विज्ञापन बोर्ड आदि में लगे विज्ञापन को हटाने की कार्यवाही नगर पालिका द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही लाउड स्पीकर, सभा, जुलुस, रैली धरना करने हेतु पूर्व में अनुमति लेना भी आवश्यक रहेगा। इस क्रम में रात्रि 10 बजे से सवेरे 6 बजे तक ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। प्रेसवार्ता के अंत में कलेक्टर ने अवगत कराया कि कोंडागांव जिले के पोलिंग बूथों में शौचालय, बिजली, पेयजल के साथ दिव्यांगो के लिए रैम्प एवं अन्य जरूरी सुविधाए सुनिश्चित की जा चुकी है और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी जारी है।
पत्रकारवार्ता के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.आर.ठाकुर, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, चुनाव सुपरवाईजर के.एल.नेताम सहित जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008