आवास निर्माण कार्य मे लगे दो मजदूर करेंट लगने से बुरी तरह झुलसे, एक की हालत गंभीर
कोंडागांव। कोण्डागांव नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तहसीलपारा वार्ड में बंधा तालाब के समीप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास कार्य मे लगे दो मजदुरों के कार्य के दौरान हाई टेंषन बिजली तार से करेंट लगने से बुरी तरह से झुलस जाने का मामला सामने आया है। करेंट से झुलसे दोनों मजदुरों को जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया है, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर ईलाज हेतु हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया है। एक मजदुर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि नगर पालिका प्रशासन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही के लिए आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है और उस निर्माणाधीन आवास के ठीक ऊपर बहुत ही नजदीक हाई टेंषन बिजली का तार है। आवास में छत पर सेंट्रिंग कार्य करने के दौरान कार्य कर रहे दो मजदुर दीपक मंडावी व उमेश्वर कोर्राम अचानक उक्त हाई टेंषन तार की चपेट में आकर झुलस गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रिफर कर दिया गया। दीपक मंडावी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इलाज कर रहे डॉक्टर श्री नाग ने बताया कि दोनों व्यक्ति में एक की हालत गंभीर है, वहीं दुसरा ठीक है लेकिन बर्न यूनिट नहीं होने के चलते रिफर करना पड़ रहा है।