स्वास्थ्य अमले ने सुदूर ग्रामों का दौरा कर आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का किया निरीक्षण
कोण्डागांव। विगत 08 जुलाई को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर सीएमएचओ डाॅ टी आर कुंवर आयुष विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सी बी वर्मा के साथ चिकित्सा एवं आयुष विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मर्दापाल, बयानार, मड़ानार, लखापुरी, हड़ेली, चेमा आदि ग्रामों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने इन केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली साथ ही इन केन्द्रों में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की प्रगति, संस्थागत प्रसव एवं संक्रमण जनित बीमारियों के संबंध में की गई तैयारियों को जाना।
ज्ञात हो कि विगत दिनों कड़ेनार में बोड़े की सब्जी खाने के उपरान्त कुछ लोगो को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आयी थी। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने सभी सुदूर अंचलों में बसे ग्रामों में इस प्रकार की किसी भी अपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इस दौरे में सीएमएचओ ने उक्त केन्द्रों में नियुक्त स्वास्थ्य अधिकारियों को मौसमी बीमारियों एवं संक्रमण जनित बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए उन्हें मुख्यालय में ही हमेशा तैनात रहने के निर्देश दिये।
इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि वर्षा काल में मौसमी बीमारियों का भय बढ जाता है। ऐसे में सभी स्वास्थ्य अधिकारी जो कि सुदूर ग्रामों में पदस्थ हैं। उन्हें ग्राम मुख्यालय में ही रहकर सेवा देने को कहा गया है।