लॉकडाउन में मरवाही विधानसभा में हजारों की संख्या में राशनकार्ड का आवेदन हुआ पर अभी तक नही बना- jcc नेता प्रताप सिंह भान

संवाददाता प्रयास कैवर्त/ चंद्रसेन पटास्कर
लॉकडाउन में मरवाही विधानसभा में हजारों की संख्या में राशनकार्ड का आवेदन हुआ पर अभी तक नही बना- jcc नेता प्रताप सिंह भान
पूर्व जिलापंचायत सदस्य और jcc नेता प्रताप भानु ने कहाँ की लॉकडाउन के बीच लोगों को परेशानी न हो इसलिए खाद्य विभाग कुछ दिनों पहले तक सामान्य और बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड बनाने की बात की इसका फायदा कुछ परिवारों को मिलता लेकिन लॉकडाउन खत्म हो गया अभी तक राशनकार्ड नही बना इससे सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है जबकि मरवाही विधानसभा में हजारों की संख्या में राशन कार्ड का आवेदन लिया गया पर अभी तक एक राशनकार्ड नही बना
जबकि दूसरी ओर कई वर्षों से दूसरे राज्यों में रहकर मेहनत मजदूरी कर रहे प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते अपने घर वापस लौट रहे हैं। कुछ लोगों के पहले ही राशन कार्ड बने हुए है, जबकि कुछ लोगों के राशन कार्ड अभी नहीं बन पाए हैं। ऐसे लोगों को यहां आकर राशन की सबसे बड़ी परेशानी हो रही है जबकि बरसात के दिनों में उनको बहुत तकलीफ होने वाली है लोग गरीबी और बेरोजगारी से पहले से परेशान है और राशन ना मिलना बहुत ही दुखपूर्ण बात है*
*गरीब वर्ग, दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक वर्ग, ठेले वाले, गुमटी वाले और प्रतिदिन कमा कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के राशन की पर्याप्त व्यवस्था करना थी जो नहीं हुई। यह वर्ग आज भुखमरी की कगार पर है। आज भी मरवाही के कई हिस्सों से यह खबरें आ रही हैं कि लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है, गरीबों के पास खाने को नहीं है। कुछ जिलों में प्रशासन ने ज़रूर अच्छे इंतजाम किए हैं। दूसरे राज्यों से हमारे प्रदेश वापस लौटा मजदूर वर्ग आज भी राशन को तरस रहा है*
खबरों व रिपोर्टर बनने सम्पर्क 9425569117