कोण्डागांव पुलिस ने रायपुर से गुम हुई दो नाबालिक लड़कियो का किया रेसक्यू
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200708_065745.jpg)
09 july, 2020/ सबका संदेश
कोंडागांव। दिनांक 08.07.2020 को रात्रि में पुरानी बस्ती थाना रायपुर में दो परिवार द्वारा सूचना दिया गया कि उनके नाबालिक लड़किया गुम गई है। इसकी सूचना रायपुर कंट्रोल रूम से कोण्डागांव पुलिस को प्राप्त हुई।प्राप्त सूचना व प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी महोदय द्वारा कंट्रोल रूम कोण्डागांव के माध्यम से जिले के नेशनल हाईवे 30 पर स्थित थाना कोण्डागांव, फरसगांव एवं केशकाल को सूचना देकर बस से उक्त दोनो नाबालिक लड़कियो के जगदलपुर की ओर आने की संभावना व्यक्त कर चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग करने निर्देशित किया गया था। रात्रि में थाना केशकाल, फरसगांव एवं कोण्डागांव में पुलिस द्वारा चेक पोस्ट लगाकर बसो की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान रात्रि करीबन 03 बजे महेन्द्रा ट्रेव्लस की बस को थाना केशकाल पुलिस द्वारा चेक करने पर दोनो नाबालिक लड़कियां जिनकी उम्र करीब 12-13 वर्ष की थी उन्हें महिला पुलिस स्टाप के द्वारा रेसक्यू कर बाल मित्र कक्ष में सुरक्षित ठहराया गया एवं उनके परिजनो तथा रायपुर पुलिस को सूचना देकर उनके सुपूर्द किया गया।
http://sabkasandesh.com/archives/65404
http://sabkasandesh.com/archives/65431