खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्वाचन की घोषणा होते ही आचार संहिता हुआ प्रभावशील

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित ने आचार संहिता व चुनाव संबंधी मीडिया के माध्यम से दी लोगों को जानकारी

लेकर नही चल सकेंगे अस्त्र-शस्त्र, बिना अनुमति नही कर सकते आमसभा

इस बार बदला जायेगा मतगणना स्थल

19 लाख 28 हजार 647 मतदाता करेंगे मतदान

दुर्ग। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन और मतगणना की तारीखों की घोषणा करने के साथ ही  रविवार से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। दुर्ग लोकसभा का चुनाव चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण में आगामी 23 अप्रैल को होगा। दुर्ग लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की कवायद शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद ने इस संबंध में रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु नगरीय निकाय में वार्डवार एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार टीम का गठन किया गया है। निर्वाचन के दौरान लोक शांति बनये रखने तथा निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु अन्य उपायों के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाने दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 144(1) एवं (2) अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया गया है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस बार मतगणना स्थल बदला जायेगा इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है, क्योंकि शंकराचार्य कॉलेज का कैम्पस अब छोटा पडने लगा है, इसलिए इस बार मतगणना स्थल बदलने की मांग उठ रही है। श्री आनंद ने आगे बताया कि इस बार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार मतदाता बढे है। जिनकी आयु 18 साल हो रही है एवं अन्य किसी भी कारणों से मतदाता सूची में नाम जुडवाने से चूक गये है, ऐसे लोगो का नाम जोडऩे गत 2 मार्च को एक और अंतिम मौका देते हुए उन्हें मतदाता सूची में नाम जोडने फार्म दिया गया है। ऐसे लोगों का नाम जोडकर पूरक मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी। इस बार दुर्ग लोकसभा चुनाव में कुल 19 लाख 28 हजार 647 मतदाता अपने वोट डालेंगे जिसमें 9 लाख 71 हजार 915 पुरूष मतदाता तथा 9 लाख 56 हजार 649 महिला मतदाता है। जिसमें पाटन विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 99 हजार 3 सौ, दुर्ग ग्रामीण विस क्षेत्र में 2 लाख 4 हजार 138,दुर्ग शहर विस में 2 लाख 10 हजार 765, भिलाई नगर में 1 लाख 61 हजार 406, वैशाली नगर में 2 लाख 32 हजार 913, अहिवारा विस क्षेत्र में 2 लाख 22 हजार 505, साजा विस में 2 लाख 28 हजार 903, बेमेतरा विस क्षेत्र में 2 लाख 25 हजार 308 और नवागढ विधानसभा क्षेत्र मे 2 लाख 43 हजार 409 मतदाता अपने लिए लोकसभा का प्रतिनिधि चुनेंगे। पूर दुर्ग लोकसभा में चुनाव के लिए कुल 2172 मतदान केन्द्र एवं 16सहायक मतदान केन्द्र तथा 56 आदर्श मतदान केन्द्र और 9 विकलांग मतदान केन्द्र बनाये गये है।

इस लोकसभा चुनाव में जिले के अंदर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र, बंदूक, रायफल, भाला, बल्लम, बरछा, लाठी तथा अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सडक़, रास्ता, सार्वजनिक सभाओं रैली, जुलूस एवं अन्य स्थानों पर नहीं चलेगा। कोई भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी सशस्त्र जुलूस नहीं निकालेगा ना ही आपत्ति जनक पोस्टर वितरित करेगा। बिना सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के ना तो कोई सभा करेगा ना कोई रैली और जुलूस निकाल सकेगा और ना ही कोई धरना देगा। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय, एडीएम संजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.बी. पंचभाई सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

चुनाव सम्पन्न कराने 132 सेक्टर ऑफिसर की की गई नियुक्ति

बनाया गया 8 सहायक मतदान केन्द्र

मतदान केन्द्र जिले में 1443 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, 8 सहायक मतदान केन्द्र, 41 आदर्श मतदान केन्द्र, 9 संगवारी मतदान केन्द्र एवं 6 दिव्यांग मतदान केन्द्र प्रस्तावित है। लोकसभा निर्वाचन 2019 के सुचारू संचालन हेतु दुर्ग जिले में 132 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। मतदान दलों को मतदान केन्द्र में पहुंचाये जाने हेतु 252 रूट बनाये गये है।

निर्वाचन कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया टीम का गठन

लोकसभा निर्वाचन-2019 निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारी संजय अग्रवाल, उपायुक्त वाणिज्यकर गोपाल वर्मा, संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन सुशील गजभिये को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विधानसभावार 8 सहायक व्यय प्रेक्षक, 8 लेखा टीम, 8 वीडियो सरवेलेंस टीम, 8 वीडियो वीवींग टीम, 24 उडऩदस्ता, 24 स्थैतिक टीम गठन किया गया है।

आमजनों की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान

आम जनता को असुविधा ना हो इसलिये जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत, संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन एवं जिला कोषालय अधिकारी की 3 सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है। निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विधानसभावार एवं थानावार 14 सेक्टर मजिस्टे्रट की ड्यूटी लगाई गई है। जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 28 में चुनाव प्रचार हेतु सभा/नुक्कड़ सभा आयोजित करने, जुलूस रैली, वाहन, अस्थाई कार्यालय खोलने, हैलीपेड निर्माण/उपयोग की अनुमति एवं सभाओं में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों माध्यमों से प्रदाय की जाएगी। इस हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button