कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में बस्तर जिले के इन्द्रावती नदी तट वृक्षारोपण
राजा ध्रुव जगदलपुर-कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में बस्तर जिले के इन्द्रावती नदी तट वृक्षारोपण “आमचो इन्द्रावती- कठा लगाऊ बुटा” के अंतर्गत इन्द्रावती नदी तट पर 153.910 कि.मी लम्बाई तथा 400 मीटर की चौड़ाई कुल क्षेत्रफल 2135.92 हेक्टेयर भूमि में कुल 82000 पौधारोपण करने का लक्ष्य रखकर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें राजस्व, निजी तथा कुछ वन की भूमि शामिल है। उक्त भूमि पर लगाये जाने वाले में बरगद, पीपल, नीम, आम, कटहल, जामुन जैसे फलदार पौधों को शामिल किया गया है। निजी भूमि पर यथासंभव संबंधित किसान के पसंद अनुसार पौधे लगायें जायेंगे। जिला प्रशासन की मंशा है कि नदी तट वृक्षारोपण कार्य में व्यापक स्तर पर जन भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में जुड़ा व महसूस कराने के उद्देश्य से इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को “आमचो इन्द्रावती-कठा लगाऊ बुटा” नाम दिया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत चन्द्रवाल ने बताया कि पौधारोपण हेतु भूमि के चिन्हांकन से लेकर पौधों का रोपण एवं सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक क्रियान्वयन एवं सुरक्षा समिति बनाई गई है, जिसमें राजस्व, पंचायत एवं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को शामिल किया गया है, जिससे बेहतर विभागीय समन्वय सुनिश्चित हो सके। ग्राम पंचायत स्तर पर ही 8 व्यक्तियों, युवकों की दूसरी समिति बनाई गई है, जिसमें पढ़े-लिखे एवं इन्द्रावती तथा पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक व्यक्तियों, युवकों को शामिल किया गया है, जो स्वप्रेरित होकर पौधारोपण एवं उसके सुरक्षा का कार्य करने के इच्छुक है। इसके साथ ही “इन्द्रावती बचाओ आन्दोलन” के सदस्यों की भी इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है