औषधीय गुणों से भरपूर है मुनगा, वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत विधायक के पौधा रोपण के साथ
कोंडागाँव/केशकाल। छत्तीसगढ़ में ग्रामीण परिवेश को जीवंत करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाने के प्रयास के तहत, वन विभाग की महत्वकांक्षी योजना मुनगा वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष केशकाल के लोकप्रिय विधायक संतराम नेताम के करकमलों से किया गया। ऊर्जावान नवपदस्थ वनमंडलाधिकारी आईएफएस धम्मशील गणवीर ने स्वागत उदबोधन देते हुए मुनगे की औषधीय गुणों के बारे में जनसमुदाय को विस्तार से जानकारी दी।
वनविभाग अमले ने वहां उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाने हेतु मास्क बांटे। उपस्थित अतिथिगण ग्रामीणजनों को वनों की सुरक्षा की अपील करते हुए उपवनमंडलाधिकारी सुश्री मोना महेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वन विभाग की अन्य गतिविधियों के विषय में बताते हुए सफल संचालन रेंजर शर्मा जी द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का बेहतरीन छायांकन प्रतीश अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सगीर अहमद क़ुरैशी, जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, सरपंच मिलनाथ कोर्राम, यूनुस पारेख, नगर पंचायत केशकाल के एल्डरमेन विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव श्रीपाल कटारिया, जनपद सदस्य रत्तीराम मरकाम, सतीश नाग, जिला NSUI अध्यक्ष पीताम्बर नाग, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम राणा, वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष खिलेश्वर शोरो, बंटी यादव, सरपंच हीरासिंह चिंटू नेताम, उपसरपंच छेड़ूँ नेताम, मनाय बाई, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री पटेल, ग्रामीण, वनविभाग के रेंजर शर्मा, डिप्टी रेंजर सलाम, अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/64865
http://sabkasandesh.com/archives/64867
http://sabkasandesh.com/archives/64869