Uncategorized

प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा अब जुलाई में

प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा अब जुलाई में
कांकेर प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की तिथि में पुनः संशोधन किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विवेक दलेला से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 14 जुलाई को एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं हेतु प्रवेश चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी पात्र 989 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जा चुका है, जिसके लिए जिले में पॉच परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, सेन्ट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट और पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी पात्र 1032 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जा चुका है। प्रवेश चयन परीक्षा के लिए जिले में 07 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, पंडित विष्णु प्रसाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतागढ़ और एकलव्य विद्यालय अंतागढ़ लामकन्हार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राएॅ अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आना सुनिश्चित करेंगे। प्रवेश परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 94062-91304 अथवा 98931-03435 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button