अजब गजबखास खबरदेश दुनिया

आज 5 जुलाई को है चन्द्र ग्रहण जानिए अपनी राशि अनुसार क्या करे उपाय क्योंकि 6 राशि पर पड़ेगा असर

वर्ष 2020 के जुलाई माह में 5 जुलाई को तीसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण लगने वाला है। रविवार को ये ग्रहण होगा। देश में एक ओर जहां कोरोना काल चल रहा है वहीं ये ग्रहण गुरु पूर्णिमा पर पड़ने वाला है। आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं कि किन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। मेष राशि वर्ष का तीसरा चंद्र ग्रहण मेष राशि के नवम भाव में घटित होगा। इसलिए ये भाग्य और उच्च शिक्षा को लेकर संकेत देता है। आपको रोज़मर्रा के जीवन से बाहर निकलकर ज्ञान और कौशल अर्जित करना चाहिए। मन विचलित रहेगा इसलिए खुद को अपने कामों में इंगेज रखने का प्रयास करें। वृषभ राशि वृषभ राशि में ये चंद्रग्रहण अष्टम भाव में पड़ने वाला है। ऐसे में नया काम करने के लिए ये समय प्रतिकूल है। किसी भी तरह के संक्रमण, खासतौर से जलजनित संक्रमण से बचकर रहने की सलाह दी जाती है। मिथुन राशि यह चंद्र ग्रहण आपकी राशि के सप्तम भाव में घटित होगा। ऐसे में आपके जीवन साथी के रिश्ते में नयापन आएगा। कार्यक्षेत्र में भी ग्रहण के दौरान, आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। लेकिन जल्दबाजी ना लें वरना हानि होगी।

Related Articles

Back to top button