सीमा विवाद: पीएम मोदी ने छोड़ा Weibo ऐप, हटा लीं प्रोफाइल फोटो और पोस्ट किया डिलीट | nation – News in Hindi


Weibo ऐप से पीएम नरेंद्र मोदी हुए अलग.
CHINA-INDIA FACE OFF: Weibo ऐप पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के अकाउंट में अपलोड किए गए सारे पोस्ट भी डिलीट कर दिए गए हैं. ये अकाउंट पीएम मोदी की 2015 में हुई चीन यात्रा के कुछ समय पहले बनाया गया था.
वीआईपी अकाउंट हटाने के विशेष नियम
गौरतलब है कि Weibo ऐप पर वीआईपी अकाउंट हटाने के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं. कहा जा रहा है कि इस अकाउंट को हटाने के लिए ऐप की तरफ से परमिशन देने में देरी की जा रही थी. इस ऐप पर अब तक पीएम मोदी द्वारा 115 वीडियो पोस्ट किए गए थे. आपसी सहमति के बाद ये तय किया गया था कि ये सभी पोस्ट डिलीट कर दिए जाएंगे. काफी प्रयासों के बाद अब तक 113 वीडियो ही डिलीट किए जा सके थे. लेकिन अब सभी पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं.
PM @narendramodi has joined Chinese social media platform Weibo pic.twitter.com/dbSjKkdS5T
— PMO India (@PMOIndia) May 4, 2015
你好中国!期待通过微博与中国朋友们互动. Hello China! Looking forward to interacting with Chinese friends through Weibo. pic.twitter.com/yQcKn9bqTE
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2015
दो पोस्ट्स को डिलीट करने में आ रही थी दिक्कतें
जिन दो पोस्ट्स को डिलीट नहीं किया जा सका था उनमें पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर थी. कहा जा रहा है कि Weibo के लिए अपने राष्ट्रपति की तस्वीर डिलीट कर पाना संभव नहीं था. यही वजह है कि अब भी पीएम मोदी के अकाउंट पर ये दोनों तस्वीरें दिखाई दे रही थीं. इस अकाउंट पर पीएम मोदी के 2 लाख 44 हजार फॉलोवर हैं.
चीन यात्रा से पहले पीएम मोदी ने ज्वाइन किया था ऐप
इस ऐप को 2015 में ज्वाइन करते वक्त पीएम मोदी ने उम्मीद जाहिर की थी कि दोनों देशों के बीच संबंध और सौहार्द्रपूर्ण होंगे. ये अकाउंट पीएम मोदी की 2015 में हुई चीन यात्रा के कुछ समय पहले बनाया गया था. पीएम ने दोनों देशों के बीच पुराने सांस्कृतिक संबंधों की बातें भी कही थीं.
First published: July 1, 2020, 5:27 PM IST