Uncategorized
चैम्बर ऑफ कॉमर्स डोंगरगढ़ इकाई का प्रतिनिधि मंडल ने नवाज खान से की मुलाकात

चैम्बर ऑफ कॉमर्स डोंगरगढ़ इकाई का प्रतिनिधि मंडल ने नवाज खान से की मुलाकात डोंगरगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों का एक दल ने सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवाज खान से मुलाकात कर चार माह से बंद दुकान एवं काम कर रहे कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत कराया। जिस पर नवाज खान ने व्यापारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को हो रही पीड़ा को समझा तथा डोंगरगढ़ के विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी से चर्चा कर व्यापारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत करवाया। चर्चा उपरांत नवाज खान ने सभी व्यापारियों को जानकारी दी कि 2 जुलाई गुरुवार से डोंगरगढ़ की दुकान खुलेंगी आगे जब भी पॉज़िटिव केस आता है तो कन्टेन्टमेंट जोन एरिया सीमित रहेगा। जिस पर इस मुश्किल घडी में सहयोग के लिए व्यापारियों के दल ने नवाज खान का आभार व्यक्त किया।