Uncategorized

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भाजपा मंडल कुंडा जनप्रतिनिधियों ने शराब दुकान बंद रखने की अपील

।। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भाजपा मंडल कुंडा जनप्रतिनिधियों ने शराब दुकान बंद रखने की मांग ।।

।। कुंडा न्यूज़ प्रदीप रजक

कोविड-19 कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से आज जनधन काफी हद तक प्रभावित हो चुकी है साथ ही यह देखा जा रहा है कि जैसे ही लॉकडाउन खुलने के आसार बनते हैं, वैसे ही कोई न कोई कोरोना पॉजिटिव आ जाता है । इसी तरह विगत 28 जून को कुंडा में भी कोरोना

 

पॉजिटिव देखने को मिला जिसके तहत प्रदेश के सक्रिय एवं जन हितैषी कहे जाने वाले सरकार एवं उनके अधिकारी कर्मचारी गण तत्काल कुंडा के समस्त छोटे छोटे व्यापारी दुकानों को बंद कर दिया है । ताकि हम और हमारा समाज कोरोनावायरस के संक्रमण से अछूते रहें ,बचे रहे लेकिन भाजपा मंडल कुंडा के सदस्यों एवं कुछ जागरूक नागरिकों के समझ में यह बात नहीं आ रही है कि आखिरकार सरकार कुंडा स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान को बंद क्यों नहीं कर रहा है । उनका मानना है कि क्या यहां भीड़ इकट्ठी नहीं होती या फिर यहां संक्रमण फैलने की आशंका नहीं है, इसी परिपेक्ष्य में पंडरिया जनपद अध्यक्ष श्रीमती समुंद कुर्रे, सेवाराम कुर्रे ,सरपंच कुंडा महेश्वर साहू, भाजपा युवा नेता यसवंत चंद्राकर, श्रीमती कुवरिया बाई चंद्राकर महिला समाजसेवी, श्रीमती गीता सारथी, श्रीमती चरणजीत कौर, महेंद्र दृत्तहरे, श्रीमती दुर्गा धृतलहरे, श्रीमती गोदावरी साहू के साथ ही साथ नकुल सिंह ठाकुर, कृष्णा चंद्राकर, स्वतंत्र तिवारी, सुखदेव ध्रुव मंडल अध्यक्ष, फलित साहू ,बालमुकुंद चंद्रवंशी आदि ने छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक पंडरिया, कबीरधाम एस पी , कलेक्टर कबीरधाम, अनुविभागीय अधिकारी के नाम थाना कुंडा में ज्ञापन सौंपकर मांग रखा है कि जब तक कुंडा के समस्त व्यापारिक केंद्र बंद रखा जाता है तब तक शासन प्रशासन कुंडा स्थित दोनों शराब दुकान को भी बंद रखें । ताकि हम और हमारी जनता कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण काल में सुरक्षित रहे,
भाजपा युवा नेता यशवंत चंद्राकर का कहना है कि कुंडा शराब दुकान में प्रतिदिन लगभग 60 से 70 गांव के व्यक्ति शराब खरीदने आते हैं ऐसे में ना जाने कब किसे कहा वायरस के संक्रमण काल में व्यक्ति आ जाए इसलिए भी इसकी रोकथाम के लिए सरकार कम से कम कुंडा बंद की स्थिति में शराब भट्टी ना खुलवाएं जिससे उनका पूर्ण शराबबंदी का वादा में भी एक कदम सरकार बढ़ते हुए दिखाई दे ।।

Related Articles

Back to top button