छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मेगा सड़क सुरक्षा अभियान में बीएसी कर्मियों ने की भागीदारी

BHILAI:-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने हेतु सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग के तत्वावधान में विभिन्न विभागों के माध्यम से मेगा सड़क सुरक्षा अभियान का आगाज किया गया है। इस महाअभियान के तहत संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में भी वाहनों का समग्र निरीक्षण किया जा रहा है। यह अभियान सम्पूर्ण संयंत्र में जोर-शोर से जारी है। इसे 16 मई,  से प्रारंभ किया गया है, जिसमें अब तक 60 से अधिक विभागों ने अपनी भागीदारी दी है।

वाहनों का नियमित निरीक्षण

विभागीय स्तर पर प्रत्येक विभाग के मुख्य महाप्रबंधक सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, विभागीय सुरक्षा अधिकारी, विभाग के यूनियन प्रतिनिधि, ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि की संयुक्त टीम द्वारा चार पहिया वाहन, दुपहिया वाहन तथा साइकिल पर आने वाले कार्मिकों व अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों को समझाईश दी जा रही है।

मेगा अभियान के भागीदार

सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग के तत्वावधान में संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा मई, 2020 में सड़क सुरक्षा के संबंध में एक महाअभियान प्रारंभ किया गया है। इस मेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अब तक 60 विभागों ने अपनी भागीदारी दी है। इन विभागों में शामिल हैं:-एसीडब्ल्यूई, सीईडी एंड ईडीडी, सीएचएम-1 से 4, सीआरएम (इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल), एचएमई, टूल्स एंड टेकल्स, पीईएम, पीएलईएम, रिवैम्पिंग शॉप, पीपीसी, टेलीकम्यूनिकेशन, टीपीएल वक्र्स शॉप, कोक ओवंस, कन्वर्टर शॉप, सीसीएस, आरएमपी-1, आरएमपी-2, रेल मिल, रोल टर्निंग शॉप, प्लेट मिल, एसएमएस-3, प्लांट गैरेज, पॉवर सिस्टम एंड ईआरएस, ओएचपी, ऑक्सीजन प्लांट-2, टी एंड डी, आरएमपी-3, सिंटर प्लांट-2, सिंटर प्लांट-3, पॉवर प्लांट-1, कम्पे्रस्ड एयर स्टेशन, फोर्ज एंड एसएस शॉप, फाउंड्री व पैटर्न शॉप, मार्स-1, एसएमएस-2, पॉवर प्लांट-1, ब्लास्ट फर्नेस-1, ईएमडी, मार्स-3, बीबीएम, आरएमडी, ओएचपी-बी, मर्चेन्ट मिल एवं वायर रॉड मिल, जल प्रबंधन विभाग, मार्स-2, प्रोपेन प्लांट, रिक्लेमेशन शॉप, ब्लास्ट फर्नेस क्रमाँक-1 से 7, ब्लास्ट फर्नेस-8, एसजीपी, यूआरएम, बीआरएम, आरसीएल, इन्स्ट्रूमेंटेशन, वायर रॉड मिल, एमआरडी, आरईडी तथा ईटीएल।

मेगा आयोजन का उद्देश्य

विदित हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा इस्पात बिरादरी में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जगाने के उद्देश्य से इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस महाअभियान में संयंत्र के विभिन्न विभागों ने महत्वपूर्ण सहयोग देते हुए इसे सफल बनाने में निरंतर योगदान दे रहे हैं। इस महाअभियान से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का रूझान बढ़ेगा और संयंत्र में एक सकारात्मक माहौल व संस्कृति के निर्माण में मदद मिलेगी।

चार पहिया वाहनों के जाँच बिन्दु

इस महाअभियान के तहत विभिन्न बिन्दुओं पर वाहनों का अवलोकन किया जाता है। जिसमें प्रमुख रूप से चार पहिया वाहन चालकों को अधिकतम गति प्रति घंटे 30 किलोमीटर की निर्धारित गति सीमा का पालन करने, ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा कोविड-19 के खतरे से सुरक्षा हेतु फेस-मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

दुपहिया वाहन चालकों हेतु निरीक्षण बिन्दु

इसी प्रकार दुपहिया वाहन चालकों को अधिकतम गति प्रति घंटे 30 किलोमीटर की निर्धारित गति सीमा का अनुपालन करने, ड्राइविंग करते समय चिन बेल्ट के साथ क्रैश हेल्मेट का उपयोग करने, दुपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, कोविड-19 के खतरे से सुरक्षा हेतु फेस-मास्क का उपयोग करने तथा कोविड-19 से सुरक्षित होने के लिए पीछे सवारी न बैठाने का परामर्श दिया जाता है।

साइकिल सवार हेतु जागरूकता

इसी क्रम में ड्यूटी आते-जाते या सड़क पर चलते समय साइकिल चालकों को कार्यस्थल पर सेफ्टी हेल्मेट और सेफ्टी शू का उपयोग करने तथा वर्तमान महामारी कोविड-19 के खतरे से सुरक्षा हेतु फेस-मास्क का उपयोग करने समझाईश दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा यह महाअभियान संयंत्र के सुरक्षा वातावरण को सकारात्मक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

Related Articles

Back to top button