Uncategorized
कबीरधाम जिले के बीरेनबाह में मिला कोरोना पाजेटिव, आन्ध्राप्रदेश से लौटा था युवक

कबीरधाम जिले के बीरेनबाह में मिला कोरोना पाजेटिव, आन्ध्राप्रदेश से लौटा था युवक
कवर्धा, 29 मई 2020। कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम बीरेनबाह में एक 19 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। उन्हें ग्राम के क्वारेन्टीन में रखा गया था। वह आन्ध्राप्रदेश से लौटा था। यह जानकारी जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ गौरव परिहार ने दी।