खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

CM हाउस के सामने एक युवक ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की

रायपुर छत्तीसगढ़/मुख्यमंत्री निवास के सामने एक युवक ने खुद पर आग लगा लिया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल युवक को बचाने की कोशिश की। युवक को रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है। युवक ने सीएम निवास के सामने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की इसकी जांच की जा रही है। यह घटना रायपुर के मुख्यमंत्री निवास के पश्चिम गेट के पास हुई, जहां एक शख्स ने खुद को आग लगा लिया। बताया जा रहा है कि आग लगाने वाला युवक धमतरी का रहने वाला है।

सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल युवक को बचाने की कोशिश की फिर भी युवक आग में झुलस गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक 20 से 25 फीसदी झुलस गया है। बताया जा रहा है कि युवक मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वहां पहुंचा हुआ था। युवक का नाम हरदेव है और वह धमतरी के तेलीन शक्ति गांव का रहने वाला है। फ़िलहाल आग में झुलसे युवक को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस मामले में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को कोसते हुए कहा के राज्य सरकार के कार्यों से जनता परेशान है एक बेरोजगार युवक के द्वारा ऐसा कदम उठाना सोचने पर मजबूर करता है

 

Related Articles

Back to top button