रिसाली निगम के कंटेटनमेंट जोन और वाणिज्यिक क्षेत्रों का किया गया वृहद स्तर पर सेनेटाइजेशन
RISALI:- प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पहल पर एवं दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेश के तहत तथा अपर कलेक्टर एवं निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वें के निर्देश पर रिसाली निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा अपने वार्डों के कंटटेनमेंट जोन तथा वाणिज्यि क्षेत्रों का गत दो दिनों से वृहद स्तर पर सैनेटाइजेशन व कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।
निगम आयुक्त श्री प्रकाशकुमार सर्वे के निर्देश पर रिसाली स्वास्थ्य अमला द्वारा प्रगतिनगर रोड, आजाद मार्केट रिसाली, कृष्णा टॉकीज रोड रिसाली तथा मैत्रीकुंज रोड के दुकानों के अलावा कंटेटेंमेंट जोन रिसाली सेक्टर, इस्पात नगर, रिसाली भाठा, मौहारी मरौदा, नेवई का संपूर्ण क्षेत्र व वार्डों के पीडीएस भवनों तथा नेवई स्थित छत्तीसगढ़ तकनीकि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय का टेक्ट्रर टेंकर एवं हैंड स्पे्रे के माध्यम से वृहद स्तर पर सोडियम क्लोराइड दवाई का छिड़काव किया गया। सैनेटाइजेशन के साथ-साथ उल्लेखित क्षेत्रों के नालियों का सफाई कर ब्लिचिंग एवं कीटनाशक दवाई का भी व्यापकता के साथ छिड़काव किया गया है। उल्लेखनीय है कि देश में ऑनलाक की घोषणा के बीच अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों का लगातार आवाजाही तथा केन्द्र और राज्य शासन द्वारा कोरोना गाईडलाईन में शिथिलता देने तथा वाणिज्यिक क्षेत्रों में लोगों की बढ़ती आवाजाही से कोरोना पॉजेटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार प्रदेश सहित जिले में जारी है। लोगों द्वारा शासन के गाईडलाईन का उल्लंघन करने के बीच गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देशानुसार और कलेक्टर दुर्ग श्री भूरे के आदेश के तहत रिसाली निगम प्रशासन द्वारा संक्रमित वायरस के रोकथाम और नियंत्रण हेतु वे सभी उपायों को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है जिससे कि लोगों को संक्रमित महामारी से बचाया जा सके। रिसाली निगम प्रशासन द्वारा तमाम एहतियात बरतने के अपील के बावजूद लोग शासन की गाईडलाईन और होमक्वारंटाईन का लगातार उल्लंघन करके रिसाली निगम प्रशासन की चिंता बढ़ा दिये है। इसके बावजूद निगम प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों को करोना के संक्रमण से बचाने में जी जान से लगा हुआ है।