महापौर चन्द्रकांता मांडले ने किया सोमनी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण

भिलाईतीन। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के महापौर श्रीमती चंद्रक्रांता मांडले ने ग्राम सोमनी, गनियारी के वार्डों में हो रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। ग्राम सोमनी में 30 लाख रुपये की लागत राशि से निर्माणाधीन मंगल भवन का निरीक्षण किया। ग्राम सोमनी में वार्डवासियों द्वारा बहुत दिनों से मांगलिक कार्य हेतु भवन की मांग की जा रही थी। अब उनके इस मांग को पूरी करने के लिए महापौर द्वारा 30 लाख की लागत राशि से मंगल भवन का निर्माण होने जा रहा है। जहां शादी इत्यादि मांगलिक कार्य संपन्न किया जा सकता है। सोमनी के मोरिद मार्ग में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा न हो इस दृष्टिकोण से सड़क किनारे लगाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण भी महापौर महोदया द्वारा किया गया। वार्ड क्रमांक .40 गनियारी में सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा हैए जिसमे गुणवक्ता का ध्यान रखने की शख्त हिदायत महापौर द्वारा दी गयी।