कचरा नुक्कड़ का कायाकल्प कर बना पद्मनाभपुर में उद्यान
दुर्ग। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 45 वर्ष पुरानी कालोनी पद्मनाभपुर के मध्य स्थल मिनी स्टेडियम के पास रिक्त भूमि पर कचरों का ढेर का निपटान कर स्वच्छ सुंदर सेंटर पार्क का निर्माण किया गया। क्लीन सिटी ग्रीन सिटी निगम क्षेत्र को बनाने की पहल में 12 लाख रु की राशि से उद्यान का कार्य लॉक डाउन के पूर्व प्रारम्भ किया गया था जिसका आज विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल व वार्ड पार्षद श्रीमती कमला शर्मा द्वारा लोकार्पण किया गया। जिसमें बच्चों की खेल सामग्री एवं पाथवे बनाया गया है। इस अवसर पर वृक्षारोपण व 500 से अधिक नि:शुल्क पौधों का वितरण किया गया। विधायक वोरा ने कहा कि उद्यान निर्माण को हरे भरे पेड़ पौधों के साथ अच्छी तरह से विकसित करना आसपास की जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु आवश्यक है जिससे लोगों को सड़क पर मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करने की आवश्यकता नहीं होगी व धूल एवं दुर्घटना से मुक्ति मिलेगी। महापौर ने लोकार्पण में उपस्थित लोगों को पौधे बांट कर अपने घरों के आसपास रोपण कर प्राकृतिक संतुलन बनाने में सहयोग व ध्यान रख बड़ा करने की शपथ दिलाई व यह सिलसिला आगे भी शहर में लगातार जारी रखने का आश्वासन दिया एवं विधायक एवं महापौर निधि से बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम एवं प्रकाश व्यवस्था जल्द इस उद्यान पर उपलब्ध होगा। पार्षद कमला शर्मा ने विधायक वोरा के मार्गदर्शन एवं जनसहयोग से दुर्ग के विकास को नया आयाम देने की बात कही एवं आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, कमल रूंगटा, नंदू महोबिया, रविन्द्र धामू, अनिल लूनिया, लक्की वर्मा, सुमित वोरा, चंद्रदीप चौहान, सुब्रत सरकार, लालाजी, अशोक सुराना, चौथमल पुरोहित, उषा पुरोहित, मदन मिश्रा, अंशुल पांडेय, आयुष शर्मा, आमिर हमजा व निगम के उप अभियंता आर के पलिया मौजूद थे।