खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पीएचई मंत्री रूद्र गुरू पहुंचे नंदिनी अहिवारा,
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
पीएचई मंत्री रूद्र गुरू पहुंचे नंदिनी अहिवारा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले और पूछी यहां की समस्याएं
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजबे सहित अन्य लोगो ने किया स्वागत
नंदिनी-अहिवारा। प्रदेश के पीएचई मंत्री एवं अहिवारा विधायक गुरू रूद्र कुमार नंदिनी पहुंचे जहां नंदिनी अहिवारा की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजबे, अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य कांग्रेसियों ने मंत्री रूद्र गुरू का स्वागत किया। इस दौरान पीएचई मंत्री एवं स्थानीय विधायक गुरू रूद्र कुमार ने नंदिनी रेस्ट हाउस में समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर वहां की समस्याओं से रुबरु हुये।
इस अवसर पर यहां के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजबे ने मन्त्री रूद्र गुरू को यहां के समस्याओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी जिसे उन्होने हर समस्याओं को गौर से सुने और इन सभी समस्याओं को शीघ्र की निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अनिल श्रीवास्तव एवं दुर्गा गजबे ने मंत्री रूद्र गुरू से बानबरद मीडिल स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में तब्दील करने, आठवीं के बाद नवमी मे प्रवेश के लिये अहिवारा स्कूल जहां बच्चों को आने जाने की समस्या के साथ पढ़ाई में समस्या पैदा होने लगी है। इन्होंने आगे बताया कि यहां से पढाई के लिए अहेरी बच्चों को जाना पड़ता है। अहेरी जाने वाली सड$क इतना अधिक जर्जर हो गया है कि वहां के स्कूल में अब बच्चों को प्रवेश कराने में डर लगने लगा है कि कहीं वहां स्कूल में बच्चों का प्रवेश दिलाने पर यह हमेशा डर लगा रहेगा कि स्कूल आते जाते समय इस जर्जर सड़्क के कारण कही बच्चे किसी दुर्घटना के शिकार न हो जाये। इसके अलावा इस सडक पर लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर कर आना जाना पड़ता है । मन्त्री श्री गुरू ने स्कूल की समस्या को गौर से सुनने के बाद इन सभी समस्याओं को गंभीर विषय मानते हुए कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगाऔर भी जो समस्या है उसको भी त्वरित दूर किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने ने जनहित में हर कार्य का विश्लेषण कर जल्द पूरा करने के कई सहमति दी।
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल श्रीीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लाकडाउन के होने के कारण सही तौर पर हम अपनी और यहां की आम जनता समस्याओं से हम इनको अवगत नहीं करा पा रहे थे लेकिन आज हमारा सौभाग्य है कि मन्त्री जी ने अपना बहुमूल्य समय आज यहां के कार्यकर्ताओं और जनता को दिया।
इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव के व दुर्गा गजबे के साथ हनी दास, पूर्णिमा दास, कैलाश नाहटा, जगतार सिंह, हेमंत साहू, भोजेन्द्र वर्मा, उमेश मिश्रा, अभिषेक गिरी, शिव कुमार, नितेश देवांगन, रिशी यादव राजु यादव परविन्दर, मंजुषा यादव, जमुना बारले, वीरेन्द्र चौहान रामपाल नाविक सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।