व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हुई तोडफ़ोड़ की निंदा की चेम्बर्स आफ कामर्स ने
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
BHILAI:-भिलाई स्टील सिटी चेंबर आफ कॉमर्स ने आकाशगंगा के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हुई तोडफ़ोड़ की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि जिले का पुलिस प्रशासन को और अधिक सतर्क होना होगा और सभी व्यस्त बाजार क्षेत्रों में विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाली दुकानों के आसपास पुलिस गश्त तेज करनी होगी। ताकि असामाजिक तत्व दुकानों में तोडफ़ोड़ लूटपाट ना कर सके। चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन कहां कि व्यापार जगत स्वयं चाइना उत्पाद सामग्रियों पर प्रतिबंध लगाने की मुहिम चला रहा है। लेकिन एक प्रजातांत्रिक व्यवस्था के साथ यह प्रयास जारी है। ऐसा नहीं की दुकानों में रखा हुआ सामान दुकानदार नहीं बेचेगा। जिस उपभोक्ता को सामान नहीं खरीदना है ना खरीदें किसी को भी व्यापारी बाध्य भी नहीं करेगा। स्टील सिटी चेंबर भिलाई ने आकाशगंगा परिसर एवं दक्षिण गंगोत्री में हुई तोडफ़ोड़ की कड़ी निंदा करते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।