Uncategorized

पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल में 10वीं व 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल में 10वीं व 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

कांकेेर-पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। पैराडाइज हाई स्कूल कक्षा 10वीं में कुल 36 छात्रों में से 30 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 6 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। कक्षा 10वीं में पैराडाइज स्कूल के प्रियंका नेताम 92ण्16ः भावना रानी साहू 91ण्16ः प्रेरणा भास्कर 89ण्5ः रविन्द्र सिंह बैस 88ण्16ः जिन्नत सामी 86ण्83ः वर्षा दर्रो 85ः शेख फरहान 84ण्33ः तान्या सिन्हा 83ण्5ः रचित नागवंशी 82ण्5ः चन्द्रकांत ध्रुव 77ण्83ः अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में टॉप टेन स्थान पर रहें।
पैराडाइज हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में कुल साइंस के 26 छात्रों में से 14 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 12 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम में आरती साहू 73ण्4ःए स्टीफन चांद 73ःए संजिदा रिजवी एवं रूचि नाविक 71ः और नेहा हिड़को 67ण्6ः अंक लेकर स्कूल के टॉप फाइव छात्रों में अपना स्थान बनाया।
पैराडाइज स्कूल में बोर्ड कक्षाओं के शत-प्रतिशत परिणाम लाने में प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक, हरि गुलुग्री, उपप्राचार्य अभिषेक कुमार, शिक्षक कर्णा दुर्गा, प्रीति झा, रूबी खान, चकेश्वर सोनवानी, पवित्र बढ़ाई एवं अन्य शिक्षकों व सभी छात्रों का विशेष मेहनत एवं अभूतपूर्व योगदान रहा

Related Articles

Back to top button