देश दुनिया

Coronavirus: 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार के करीब नए केस और 445 मौतें, देश में अब 4.25 लाख केस | Coronavirus outbreak nearly 15000 new cases in 24 hours india tally Over 4 lakh 25 thousand | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के अब तक 4 लाख 25 हजार 282 केस आ चुके हैं. 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 14 821 नए केस मिले और 445 मरीजों की जान गई. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के एक लाख 74 हजार 387 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 13 हजार 699 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 2 लाख 37 हजार 195 लोग रिकवर हो चुके हैं.

रविवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 3870 केस सामने आए और इसी अवधि में 186 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,075 हो गई है. 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 59,746 पार हो गया. संक्रमितों के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है, जबकि 59,377 संक्रमितों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है.
4 लाख संक्रमितों में 31.03 % मरीज केवल महाराष्ट्र से
देश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. 4 लाख संक्रमितों में 31.03 % मरीज सिर्फ महाराष्ट्र से हैं. तमिलनाडु में 14.19%, दिल्ली में 13.26%, गुजरात में 6.54% संक्रमित हैं. सबसे कम कोरोना पॉजिटिव मरीज मेघालय में हैं. यहां अब तक 43 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं.ये भी पढ़ें:- दिल्ली: एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 3630 नए केस, 73 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर हुए

भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,356,655), ब्राजील (1,086,990), रूस (584,680) में हैं. वहीं, रोजाना आ रहे मामलों में भारत तीसरे नंबर पर बना हुआ है.अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

22 JUNE DATA

चार्ट में देखें किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की गई जान.

 

981 लैब में हो रही है कोरोना की टेस्टिंग
इस समय भारत में कुल 981 लैब्स हैं, जहां कोरोना का टेस्ट हो रहा है. जिसमें से 722 सरकारी लैब है जबकि 259 प्राइवेट लैब्स हैं. इन सब कोरोना के टेस्टिंग के आरटी पीसीआर, TrueNat और CBNAAT टेस्ट हो रहे हैं. आरटी पीसीआर का टेस्ट 547 लैब में होता है, जिसमें 354 सरकारी और 193 प्राइवेट लैब हैं.
55.48 फीसदी है रिकवरी रेट
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश होने के बावजूद अन्य मुल्कों के मुकाबले भारत में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी है. अमेरिका में सबसे तेज 79 दिनों में 4 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. भारत में 143 दिन में इतने मरीज सामने आए. हमारा रिकवरी रेट में लगातार सुधर रहा है. फिलहाल ये 55.48 फीसदी है.

ये भी पढ़ें:- Covid-19: भारत में 4 लाख से ज्यादा हुए कोरोना के मामले, अमेरिका-ब्राजील के बाद सबसे तेज रफ्तार

कितनी है पॉजिटिविटी रेट?
इस बीच टेस्टिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया जा रहा है. इंडियन मेडिकल रिचर्स काउंसिल (ICMR) के मुताबिक, 20 जून को 1 लाख 90 हजार 730 सैंपल की जांच की गई है. यह एक दिन में की गई जांचों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 20 जून तक देश में कुल 68,07,226 सैंपलों की जांच की गई है. फिलहाल हमारा पॉजिटिविटी रेट 8.08 प्रतिशत है.



Source link

Related Articles

Back to top button