छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगों को योग के प्रति किया प्रेरित ने कहा- योग से मन, मस्तिष्क व आत्मा का संतुलन
BHILAI:-अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने निवास पर सपत्निक योग अभ्यास किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न आसनों का प्रयोग कर क्षेत्र के लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि योग से मन मस्तिष्क व आत्मा का संतुलन बनता है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडिय़ो भी साझा किया जिसमें वे विभिन्न मुद्राओं में योग कर रहे हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्विट कर लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्याम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लोगों को योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।