चीन के खिलाफ एबीवीपी का फूटा गुस्सा विरोध में जलाया चीनी राष्ट्रपति का पुतला
जगदलपुर : चीन के खिलाफ एबीवीपी का फूटा गुस्सा विरोध में जलाया चीनी राष्ट्रपति का पुतला
एल.ए.सी. सीमा पर चीन द्वारा किए गए कायराना हरकत और चीन की विस्तारवादी नीति के विरोध मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जगदलपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 20/06/2020 दिन शनिवार को शहर के माड़िया चौक व नयापारा में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतला व तसवीर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
चीन के द्वारा लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना के जवानों के साथ की गई कायराना हरकत से आक्रोशित कार्यकर्ताओं जनता से चाईनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की।
कोविड 19 महामारी के दौरान नियमों व कार्यकर्ताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को दो अलग अलग स्थानों पर किया गया।पुतला दहन के दौरान नगर मंत्री गजेंद्र सोनी,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राहुल झा सहमंत्री शुभम बघेल,अच्चूत सावंत,अभिषेक मिंज,राज कशयप,आकाश गोविन्द, राहुल,अर्शु,निकी,यतीश राव,सूरज राजवंशी,भुवनेश्वर ,हरेंद्र भारद्वाज उपस्थित थे।