निवृतमान पार्षद केशव बंछोर ने पेश की मिसाल
परिवार सहित हुए होम आइसोलेट
भिलाई। रिसाली नगर निगम के जनप्रतिनिधि मरोदा सेक्टर के निवृतमान पार्षद और अविभाजित नगर निगम भिलाई के एमआईसी सदस्य रहे केशव बंछोर ने कोरोना माहमारी के इस मुश्किल दौर में अनुकरणीय मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने घर के महिला कामगार के पुत्र में कोरोना संक्रमण की बात की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार को होम आइसोलेशन में रख लिया है।
ज्ञातव्य हो कि रिसाली निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के नीत नए मामले सामने आ रहे हैं। नगर निगम प्रशासन संक्रमण के मामले सामने आते ही तमाम एतिहात बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। निगम कर्मचारी अपनी जान हथेली में लिए जनमानस को कोरोना संक्रमित होने से बचाने के लिए व्यापक स्तर पर नियं़त्रण एवं रोकथाम हेतु सभी उपायों को अमलीजामा पहना रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोग ऐसे भी सामने आ रहे हैं जो होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे हैं। ऐसे लोगों के समक्ष केशव बंछोर ने स्वयं सहित अपने पूरे परिवार को होम आइसोलेशन में रखकर मिसाल पेश किया है। दरअसल केशव बंछोर अविभाजित नगर निगम भिलाई के एमआईसी सदस्य रह चुके हैं। वे स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज के करीबियों में से एक हैं। इसके बाद भी जिस तरह से कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए परिवार सहित होम आइसोलेशन में रहने का निर्णय लिया है उससे रिसाली नगर निगम क्षेत्र में जनजागृति के लिहाज से संदेश देने का काम किया है।
गौरतलब रहे कि कृष्णा टाकीज रोड स्थित ड्रेसेस साड़ी सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिस कर्मचारी में कोरोना संक्रमण पाया गया है उसकी मां रिसाली मरोदा सेक्टर क्षेत्र में घरों में काम करती है। इसी वजह से श्री बंछोर ने होम आइसोलेशन में रहने का निर्णय लेकर सही मायने में जनप्रतिनिधि के दायित्व का निर्वहन किया है।