गोंडवाना समाज ने कांकेर के शहीद कुंजाम को दी श्रद्धांजलि
दुर्ग। सिविल लाईन वीरांगना रानी दुर्गावती चैाक में छत्तीसगढ़ महतारी के बस्तर के लाल शहीद जवान गणेशराम कुंजाम मातृभूमि की अखण्डता, सम्प्रभुता व सम्मान के लिए नि:शस्त्र होकर भी जिस अदम्य साहस से चीनी सैनिको के साथ संघर्ष कर शान से शहादत दिया। गोंडवाना समाज नम ऑखों से भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित करता है।
इस मौके पर राकेश ठाकुर (समाज प्रमुख) ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इतिहास सदैव मातृभमि की रक्षा स्वाभिमान व सम्मान के लिए बलिदानियों का रहा है, वीर जवान षहीद गणेषराम कुंजाम उसी परम्परा को चरितार्थ कर दिखाया, आज पूरा समाज, राज्य एवं देष इस माटी के लाल पर गौरान्वित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर ए.आर.ध्रुव, गैंद सिंह नेताम, राजेन्द्र ठाकुर, गोविन्द ठाकुर, विश्णु, देवेन्द्र,प्रकाश, राजकुमार ठाकुर, जीवन लाल ठाकुर, ममता अरमो, पायल नेताम, ष्यामा ठाकुर, सरोज नेताम, विनीता, लोकेश्वरी,विजयलक्ष्मी, जीतेश्वर,विजेश बर्वे, राम जोशी, सहित समाज प्रमुखों ने भावभीनी श्रद्धाजली अर्पित की।