Uncategorized

बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा के 5 छात्रों का चयन नवोदय में

।। बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा के 5 छात्रों का चयन नवोदय में ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

शिक्षा सत्र 2020- 21 के लिए पांचवी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने जवाहर नवोदय चयन परीक्षा में भाग लेकर अपने साथ-साथ अपने विद्यालय एवं मां बाप का नाम रोशन किया है। जिसमें अनेकों छात्र छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं के लिए चयनित होकर अपने अपने विद्यालय शिक्षकों एवं मां बाप का नाम रोशन किया है, वहीं पर कुंडा में संचालित एकमात्र इंग्लिश मीडियम बीआरसी पब्लिक स्कूल ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभावान छात्रों का नवोदय विद्यालय हेतु चयन कराने में अपनी भूमिका निभाई।।।


यहां के संचालक भूपेंद्र कुमार चंद्राकर के समुचित देखरेख में बहुत ही सधे हुए बच्चे चयन होकर जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचते रहे हैं इस वर्ष भी विघ्नेशकुमार चंद्रसेन पिता मन्नूलाल चंद्रसेन, तुषार कुमार चंद्रवंशी पिता बालमुकुंद चंद्रवंशी, कुमारी राधिका चंद्रवंशी पिता शिवकुमार चंद्रवंशी, हिमांशु चंद्राकर पिता रामस्वरूप चंद्राकर एवं खुमान कोसले ने इनके समुचित देखरेख में चयन होकर अपने साथ-साथ बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा एवं अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है। इन्हें विद्यालय परिवार एवं इनके मां बाप ने चयन होने पर इन्हें बधाई दी है।।

Related Articles

Back to top button