जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर के नेतृत्व में गरियाबन्द के सभापति एवं जिला पंचायत सदस्यों ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात
ब्रेकिंग न्यूज गरियाबंद
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर के नेतृत्व में गरियाबन्द के सभापति एवं जिला पंचायत सदस्यों ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात ।।
आज एक बार फिर जिला पंचायत गरियाबन्द के जिलापंचायत सदस्यों ने राजनीतिक मतभेद को भुलाकर जिले के विकास के लिए अपनी एकजुटता दिखाते हुए , जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलकर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र झारियाबाहरा से देवभोग तक के बहुप्रतीक्षित एवं लंबित सड़क को नेशनल हाइवे 130 सी को एडीबी के तहत स्वीकृति देने , इंदागाव 132 केवी को प्रमुखता से पूर्ण किये जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही जिले की विभिन्न लंबित मांगो के सम्बंध में मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने बड़ी सहजता से समय पर समस्त कार्यो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर रायपुर के कांग्रेस के नेता विनोद तिवारी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष , सभापति फिरतु राम कंवर , मधुबाला रात्रे , धनमती यादव , लोकेश्वरी नेताम , जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू , चंद्रशेखर साहू , के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । और सबने अपनी एकजुटता दिखाते हुए यह साबित कर दिया कि जिलापंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में माननीय भूपेश बघेल जी के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपनो को साकार करने में राजीतिक प्रतिद्वंदिता और मतभेद को आड़े नही आने दिया जाएगा ।