भाजयुमो नेता अतुल पर्वत को मिली बड़ी जिम्मेदारी:
BHILAI:- भाजयुमो नेता अतल पर्वत को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए अतुल पर्वत को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
यह नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरा कार्यकाल पूरा होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के संयोजक किशोर महानंद द्वारा सूची जारी की गई है। अतुल पर्वत को राजनांदगांव का प्रभारी बनाने के साथ की भगवान दीप को सहप्रभारी बनाया गया है। वहीं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से वकील तांडी को प्रभारी व विश्वकांत पाण्डेय को सह प्रभारी बनाया गया है।