शंकराचार्य महाविद्यालय अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर करेगा वृहद आयोजन
BHILAI:-श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 6 जून से 21 जून योग एवं ध्यान ई-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गूगल मीट, फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से प्रतिदिन 500 से अधिक लोग शिविर का लाभ उठा रहे है।
इस योग एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें सुश्री पुर्वी वर्मा एवं तामेश्वर गायकवाड़ (राज्य कार्यकारणी सदस्य व योग टैऊनर छ.ग.योग एसोसिएशन) द्वारा नित्य योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी प्राची बहन के द्वारा राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया जा रहा है।
दुर्ग के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश कोठारी, डॉ. मानसी गुलाटी, एलुमिनी श्रीमती श्वेता पडड़, राखी रॉय, मिसेस एशिया इंटरनेशल गुंजन चौहान चंदेल, मिस अदा दीपा मेश्राम, मिसेस एशिया इंटरनेशल, भिलाई नगर निगम की नलिनी तनेजा एवं वकील हेलीना गिरीधरन सहित अनेक गणमान्य और प्रतिष्ठितजन योग से संबंधित अपने संदेश में सभी जनमानस को योग से जुडऩे का आह्वान किया ताकि सभी स्वस्थ एवं निरोग रह सकें तथा कोरोना जैसी महामारी का डटकर मुकाबला कर सकें।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 21 जून को योग एवं ध्यान ई-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वृहद पैमाने पर किया जायेगा। जिसमें 1000 से अधिक लोगों के जुडने की उम्मीद है। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्रचार्या डा. रक्षा सिंह ने जनमानस से अपील की है कि स्वस्थ तन एवं मन के विकास के लिए अधिक से अधिक संख्या में ई-योग प्रशिक्षण शिविर से जुडे और कार्यक्रम का अधिकाधिक लाभ उठाये। 21 जून को प्रात: 6.45 से प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होगा। जनमानस श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के यूट्यूब लिंक एवं फेसबुक एकाउंट से जुडकर योग का लाभ ले सकते है।
महाविद्यालय के चेयरमेन आई. पी. मिश्रा एवं श्रीमती जया मिश्रा अध्यक्ष, ने महाविद्यालय परिवार को इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।