Uncategorized

तेंदुआ खाल की तस्करी करते आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे गरियाबंद जिले में तस्करों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही

ब्रेकिंग न्यूज गरियाबंद
तेंदुआ खाल की तस्करी करते आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
गरियाबंद जिले में तस्करों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही
गांजा हीरा शराब जुआ के साथ ही वन्य जीव के तस्कर दबोचे गए
तेंदुआ खाल को बेचने की
फिराक में घूमता रहा था तस्कर लगभग 10 लाख रुपए है बाजार में कीमत

पुलिस अधीक्षक ने सूचना पर स्पेशल टीम भेजकर की कार्यवाही
स्पेशल टीम को किया गया पुरस्कृत विवरण पुलिस अधीक्षक गरियाबंद

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई पीपरछेड़ीक्षेत्र से एक ब्यक्तिजँगली जानवर तेंदुवा खाल को बिक्री करने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है गरियाबंद की ओर जा रहा है सूचना पर निर्देशित कर थाना प्रभारी कोतवाली आरके साहू के के 7 टीम गठित कर प्रधान आरक्षक अंगद राव चूड़ामणि देवता आरक्षक आदित्यनाथ प्रधान आरक्षक सुशील पाठक जयप्रकाश मिश्राको ग्राम बरूला की ओर रवाना किया गया मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार एक व्यक्ति बारूला नदी पास जंगली जानवर तेंदुआ के खाल को बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश करते मिले

काले रंग का सफेद कुर्ता सफेद धोती सफेद गमछा पहना हुआ था तत्काल टीम में आए आरक्षक चुरामणि देवता को ग्राहक बना के संबंधीत व्यक्ति के पास भेजा गया1,00,000रुपये में मौखिक रूप में तेंदुआ की हाल का सौदा होने पर सामान लेकर आता हूं कह कर आरोपी व्यक्ति चला गया करीब एक घंटा बाद खाली हाथ आया और बयाना के रूप में 50000 रुपए की मांग किया अचानक 50,000 रुपए नहीं होने के कारण पास में छुपे सभी टीम के कर्मचारियों सहित घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम रामनाथ नेताम पिता स्वर्गीय अनु राम उम्र 55 वर्ष ग्राम कासर पानी कोचर मुड़ा के आखरी पारा थाना पिपरछेड़ी जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया इससे कड़ाई से पूछताछ करने पर करने पर सुरक्षित वन्य प्राणी तेंदुआ को पानी में जहर देकर मारना तथा उसके खाल को रंगिया से छीलकर नमक डालकर पेड़ में रखकर सुखाना बताया दांत नाखून मूंछ को डर के कारण जलाकर नष्ट कर दीया तथा तेंदुए के खाल को पत्थर के पीछे छुपा कर रखने की जानकारी दिया मौके पर ही गवाहों के समक्ष साक्ष्य जानकारी दिया मौके पर ही गवाहों के समक्ष साक्ष्य अधिनियम के तहत विविध ता मेमोरेंडम तैयार किया गया आरोपी के निशानदेही पर पत्थर के पीछे छुपा कर रखें संरक्षित तेंदुए के बाल को एक सफेद प्लास्टिक के बोरी में छुपा कर रखा था जिसे गवाहों के समक्ष आरोपी से जप्त किया गया एक पूर्ण विकसित संरक्षित तेंदुआ के खाल जिससे सिर से पूंछ तक की लंबाई 59 इंच सिर से पीठ तक की लंबाई 46 इंच पूंछ की लंबाई 12.5 इंच शरीर के मध्य की लंबाई 24 इंच सिर के पास चौड़ाई 13 इंच पूरा बाल लगा हुआ चमड़ा पका हुआ जिसे गवाहों के समक्ष विविधता जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य भारतीय वन्य संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 ( 16) 9′ 39(3)’49(B)तथा सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की धारा तीन का उल्लंघन करने पर आरोप रामनाथ नेताम को विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक121 12020 दर्ज कर विवेचना कर आरोपी का न्यायिक रिमांड किया गया

Related Articles

Back to top button