डीआरडीओ इसरो के विज्ञानीको को से अपील युद्ध होने पर चाइना व पाक के सेटेलाइटओं को बर्बाद करें – चंदेल
डीआरडीओ इसरो के विज्ञानीको को से अपील युद्ध होने पर चाइना व पाक के सेटेलाइटओं को बर्बाद करें – चंदेल
जम्मू 18 जून / मोदी शाह मिशन के राष्ट्रीय चेयरमैनके राष्ट्रीय चेयरमैन श्री राजू चंदेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में सभी देशों के पास तीन सेनाएं होती हैं जल वायु और थल भारत एक शांतिप्रिय देश है अगर चाइना ने जबरन भारत को युद्ध की आग में झोंका तो भारत की चौथी जबरदस्त सेना डीआरडीओ और इसरो कि इस युद्ध में अहम भूमिका होगी श्री चंदेल ने डीआरडीओ वह इसरो के विज्ञानिको से अपील की है कि युद्ध जैसी स्थिति में सबसे पहला परहार आक्रमण हमारी विज्ञानिक सेना भारतीय वायु मंडल में जासूसी कर रहे चाइना व पाकिस्तान के सैटेलाइट को सबसे पहले अंतरिक्ष मैं तवाह व बर्बाद करें ऐसा करने से दुश्मन देश की रीड की हड्डी टूट जाएगी क्योंकि यह इस सदी का युद्ध एक अत्याधुनिक युद्ध होगा और हमारे डीआरडीओ इसरो के पास अंतरिक्ष मैं जासूसी कर रहे दुश्मन देश के सैटेलाइट को बर्बाद करने की क्षमता व तकनीक है श्री चंदेल ने कहा कि डीआरडीओ वह इसरो वैज्ञानिकों की भारतीय सेना के पास मां काली के नाम से जो काली सेटेलाइट टेक्निक है उसे भी बॉर्डर एरिया में तुरंत नाथ करें इस तकनीक के तैनात होते ही दुश्मन के होश ठिकाने आ जाएंगे आज हमारे भारत कि इन चारों सेनाओं के सामने विश्व की कोई भी सेना ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक सकती श्री चंदेल ने कहा कि भारत की इन चारों सेनाओं पर देश के प्रत्येक नागरिकों को फक्र में गर्व महसूस होता हैलद्दाख के बलवान घाटी में निहत्थे भारतीय सैनिकों पर कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए शांतिप्रिय देश भारत तैयार हैश्री चंदेल ने कहा कि हमारा भारत न्यूक्लियर हाइड्रोजन परमाणु संपन्न देश है पड़ोसी मुल्क किसी गलतफहमी का शिकार ना हो या तो वह शांति के मार्ग पर आ जाए अन्यथा अपनी बर्बादी के लिए तैयार रहें