देश दुनिया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ शुरू, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा | Encounter between security forces and militants begins in Munand Shopian Jammu and Kashmir | nation – News in Hindi

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर शुरू, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ (फोटो साभार: ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां के मुनंद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है.

कश्मीर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है. दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है. सुरक्षाबलों (Security Forces) को शोपियां के मुनंद (Munand) इलाके में कुछ आतंकियों (Terrorist) के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कार्रवाई जारी है.

उधर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के पम्पोरी इलाके के मीज गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षाबल के जवानों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

मंगलवार को मारे गए थे तीन आतंकी

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. मौके से एक एके-47 राइफल और एक इंसास राइफल बरामद हुई थी. शनिवार को कुलगाम जिले में भी दो आतंकवादी मारे गए थे. आधिकारिक आकलन के अनुसार इस साल केन्द्र शासित प्रदेश में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें विभिन्न संगठनों के 10 से अधिक शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में कम से कम 28 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि पिछले पखवाड़े में 22 आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं, जनवरी और मई में 1818 और फरवरी और मार्च में सात-सात आतंकवादी मारे गए.

ये भी पढ़ें-

भारत ने पाकिस्तानी सेना के कई पोस्ट तबाह किए, 4 सैनिकों के मारे जाने की खबर, दर्जनों घायल

7 घंटे की ‘खूनी जंग’: कम संख्या के बावजूद अपनी जगह से नहीं हटे भारतीय जवान



First published: June 18, 2020, 3:33 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button