शिकायत के बाद दुर्ग आरटीओ कार्यालय से दास भेजे गये अपने मूल विभाग
रिलीव हुए सहायक सांख्यिकी अधिकारी एसके दास
प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हुए बीत चुके थे 3 साल से भी अधिक समय।
दुर्ग। आरटीओ ंकार्यालय में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर पदस्थ एस के दास की लगातार आ रही शिकायतों के बाद परिवहन आयुक्त कार्यालय ने अंतत: उनको उनके मूल विभाग में भेज दिया और दुर्ग के आरटीओं कार्यालय द्वारा उन्हें अब रिलीव भी कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार में सन 2015 में दुर्ग आरटीओं कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर दो साल के लिए आये थे, उनका कार्यकाल गत 9 मार्च 2017 को ही यहां खत्म हो गया था लेकिन वे अपने पहुंच के कारण पिछले तीन सालों से यही टिके हुए थे और वे अभी भी यहां से जाना नही चाहते थे और दुर्ग आरटीओं कार्यालय में ही टिके रहना चाहते थे क्योंकि ये विभाग और पद दोनो ही बड़ा मलाईदार है और मलाईदार जगह वे छोड़्कर नही जाना चाहते थे। लेकिन श्री दास के कई कार्यों और गतिविधियों को देखते हुए इनके बारे में जानकारी रखने वाले आरटीई एक्टिविस्ट इंदरचंद सोनी ने इनके संबंध में लगातार पत्राचार और शिकायत की तब कही जाकर सहायक सांख्यिकीअधिकारी एस के दास को एआरटीओ कार्यालय दुर्ग से उनके मूल विभाग में भेजा गया।