नाला,नालियों में कचरा डालने वालों को निगम ने वसूला 50 रु0 से लेकर 10 हजार रु0 तक लगाया जुर्माना
DURG:-निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर निगम की तीन टीम ने अलग-अलग वार्डो में नाला, नालियों, सड़क किनारे कचरा डालने वाले और गंदगी करने वाले एैसे 14 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये 50 रुपये से 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया, तथा उन्हें हिदायत दिया गया कि दोबारा नालियों, नाला, सड़क किनारे कचरा ना डालें, अन्यथा अब अधिक जुर्माना लिया जाएगा। निगम आयुक्त श्री बर्मन ने समस्त आम जनता से अपील कर कहा कि शहर को स्वच्छ रखने नाला और नालियों का कचरा निकालकर सफाई की जा रही है। इसके अलावा नाला और नालियों में कचरा डालने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसके माध्यम से गंदगी करने वालों से जुर्माना लिया जा रहा है। अत: अनुरोध है कि अपने आस-पास क्षेत्र को साफ-सुथरा रखकर निगम की जुर्माना से बचें, शहर की सफाई में निगम को सहयोग प्रदान करें। उन्होनें अधिकारियों को गंदगी करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही करने कहा है।
उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त के निर्देश पर आज स्वास्थ्य विभाग का तीन टीम तीनों जोन में कचरा फेकने और गंदगी करने वालों 14 लोगों से जुर्माना लिया गया। इसके अंतर्गत गिरधारी नगर वार्ड 9 में विवके देशमुख, श्यामबती बाई, तिजन बाई, और लक्ष्मी बाई द्वारा नामा में कचरा डालने के कारण 50-50 रुपये जुर्माना लिया गया। इसी प्रकार संतोष शर्मा, गिरवर देवांगन, साहिल मोबाईल, मनीष महोबिया, गुरुकृपा से नाली में कचरा डालने पर 50 रु0 से 200 रु0 तक, वार्ड क्रं0 18 और 21 में नंद कुमार देवांगन ने नाली के ऊपर मिट्टी मलमा रखा गया था 2000 रु0 जुर्माना, शाहिद अहमद कुरैशी श्रीराम कथके, सुरेश साहू से 100-100 रु0 जुर्माना लिया गया। कसारीडीह वार्ड मेंं बल्ला डेयरी को नाली में गंदगी बहाये जाने के कारण 10,000 रु0 जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, बाजार प्रभारी अधिकारी थानसिंग यादव, ईश्वर वर्मा, भुवन साहू, दरोगा सुरेश भारती, राजू सिंग, सुपरवाईजर राकेश रक्सेल, कपित गाईर, आनंद चंवरिया, संतोष सामसुखा व दल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।