छत्तीसगढ़
कोरोना वायरस: जांजगीर चांपा में दस केस
कोरोना वायरस: जांजगीर चांपा में दस केस
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
जांजगीर चांपा जिले में मिले कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस। अकलतरा ब्लॉक के तागा गांव के हैं सभी मरीज, तागा के कवारेन्टीन सेंटर में पहले भी मिल चुके हैं 19 मरीज। पूर्व में मिले पॉजिटिव मरीज़ों के सम्पर्क में आए थे नए मरीज। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद जांच के लिए भेजे गए थे सेम्पल।कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन रहा तागा गांव।रायगढ़ मेडिकल कॉलेज से आई सेम्पल की रिपोर्ट। सीएमएचओ एस आर बंजारे ने जानकारी दी।