छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एनआईटी की तरह हो ऑन लाइन परीक्षा, कुलपति के नाम रजिस्ट्रार को एनएसयूआई सौंपा ज्ञापन

भिलाई। स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि के कुलपति के नाम एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आशीष यादव और जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह ने सोमवार को रजिस्टार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि प्रथम सेमेंटर के छात्र-छात्राएं जिनका विवि परीक्षा लेने वाला है। ऐसे छात्रों की परीक्षा आन लाइन (ओपन बुक एग्जाम )के तहत लिए जाने की मांग की गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आशीष यादव लगातार छात्र-छात्राओं के हित में काम कर रहे हैं। लगातार वे कुलपति को ज्ञापन सौंप कर मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भी उन्होंने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि जिस तरह से रायपुर एनआईटी में ऑन लाइन परीक्षाएं आयोजित की जाती है। उसी प्रकार सीएसवीटीयू के विद्यार्थियों की भी परीक्षाएं आयोजित की जाए । ताकि इससे परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी न हो और कोरोना वायरस संक्रमण से भी बचा जा सकें। इस मांग पर आशीष यादव ने बताया कि कुलपति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस विषय पर विचार कर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button