छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नेहरु आर्ट गैलरी में रोहिणी पाटणकर के चित्रों की लगी प्रदर्शनी

????????????????????????????????????

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित एवं सिविक सेन्टर स्थित नेहरु आर्ट गैलरी में गुरूवार को श्रीमती रोहिणी पाटणकर द्वारा निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। संयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी खदान-रावघाट ए के मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति प्रदान कर उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर परम्परागत रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तत्पश्चात् उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती पाटणकर के चित्रकला की सराहना करते हुए कहा कि ये पेंटिंग्स कलाकार की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते हैं। श्रीमती पाटणकर ने अपनी कला प्रतिभा को कैनवास पर बखूबी उकेरा है और उनकी चार दशकों से अधिक समय से जारी कला यात्रा चित्रकला एवं हस्तकला के क्षेत्र में अद्वितीय सोपान है।

इस अवसर पर विभाग प्रमुख व उप महाप्रबंधक जनसम्पर्क विजय मैराल, सहायक महाप्रबंधक जनसम्पर्क प्रशांत तिवारी, साहित्यकार विनोद मिश्रा, अरूण श्रीवास्तव, राम पाटणकर, श्रीमती पूर्णिमा पाटणकर, अरविंद सुराना, डॉ अर्चना शर्मा, सुश्री कुंदा खान खोजे, सुश्री अनुराधा थाडके, अविनाश सिपाता एवं राजेन्द्र सोनगुरिया सहित इस्पात नगरी के कलापे्रमी नागरिकगण उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी 2 मार्च तक प्रतिदिन संध्या 5.30 से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।

Related Articles

Back to top button