छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महाशिवरात्रि पर्व पर शामिल होंगे विधायक देवेन्द्र यादव

भिलाई। जनकल्याण युवा उत्कल सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी शुक्रवार   को प्रात:9 बजे सेक्टर-5 स्थित विधायक कार्यालय देवेंद्र यादव विधायक/महापौर भिलाई से सौजन्य मुलाकात कर महाशिवरात्रि पर्व पर सेक्टर-1, शिवमंदिर आने आमंत्रित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष लखपति सोना, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिक्का, सचिव तनु राम हरपाल, गोपाल बाग, प्रवेश नायक, प्रदीप नायक, अमित उपाध्याय, विजय राव, राजेश यादव, टुना साहू, सुरेश पाल, नीरज निहाल, मनीष सिन्हा,भीष्म नायक आदि ने सौजन्य मुलाकात कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उपरोक्त पूजा कार्यक्रम की विधायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए शामिल होने की स्वीकृति प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button