तालपुरी रेसिडेंट के लोगों के साथ आयुक्त की हुई बैठक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
तालपुरी को निगम को हस्तांतरण निगम में करने कहा आयुक्त से
जब तक हाउसिंग बोर्ड अनुबंध पूर्ण नही करता तब तक हस्तांतरण संभव नही-सुंदरानी
कर भिलाई। निगम आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता एवं तालपूरी रेसिडेन्ट्स वेलफेयर एसोसियेशन के पदाधिकारियों की बैठक ली एवं उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर उनके पक्ष को बेहतर तरीके से समझकर इसमें कालोनीवासियों, हाउसिंग बोर्ड एवं नगर पालिक निगम की भूमिका और सीमाओं को विधिसम्मत तरीके से स्पष्ट किया ताकि आरोप प्रत्यारोप की स्थिति समाप्त हो और तालपूरी के रहवासियों को राहत मिल सके।
बैठक में तालपूरी के रहवासियों की ओर से विभिन्न मांगों को आयुक्त के समक्ष रखा गया जिसमें दोहरे करारोपण से राहत दिलाने हेतु कालोनी का हस्तांतरण नगर निगम में कर दिये जाने की मांग प्रमुख थी। आयुक्त ने इसके लिए हाउसिंग बोर्ड के विनोद कुमार बोरगरे से पहल करने का प्रस्ताव रखा। हस्तांतरण के पूर्व कालोनी के विकास संबंधी सहमति पत्र जो रहवासी और हाउसिंग बोर्ड के मध्य हुए हैं उन्हे पूर्ण करने को कहा, और जो कार्य अब उनके द्वारा किया जाना संभव न हो उसकी राशि निगम को उपलब्ध करा दिये जाने पर जन सुविधा के कार्य को निगम करने को तैयार रहेगा।
तालपूरी रेसिडेन्ट्स वेलफेयर एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने आयुक्त से केटल गार्ड, बच्चों के झूले, और गार्डनिंग की व्यवस्था हेतु पृथक से आवेदन किया गया। इस पर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि तालपूरी एक इंटरनेशनल कालोनी है और अनुबंध की शर्तों के मुताबिक विकास के सारे आयामों को हाउसिंग बोर्ड द्वारा पूर्ण कर भवन क्रेताओं को कब्जा पत्र जारी किया जाना था इसलिए जब तक हाउसिंग बोर्ड अनुबंधों को पूर्ण कर निकाय को कालोनी का हस्तांतरण नहीं कर देता रहवासियों की अन्य मांगों को पूरा किया जाना विधिसम्मत नहीं हैं।
तालपूरी रेसिडेन्ट्स वेलफेयर एसोसियेशन से सुनील चौरसिया, संजू श्रीवास्तव, यमलेश देवांगन, मुकेश कल्मी, तनवीर अहमद सहित अनेक रहवासी तथा हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता और निगम की ओर से जोन आयुक्त तथा सम्पत्तिकर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।