शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार,मामला दर्ज होने के बाद आरोपी हुआ फरार

शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार,मामला दर्ज होने के बाद आरोपी हुआ फरार …सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रिपोर्टर कान्हा तिवारी
चांपा। शादी का झांसा देकर युवती की आबरू से खेलने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। घटना चांपा क्षेत्र का है। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार चांपा क्षेत्र की एक युवती को राजेन्द्र पटेल नामक युवक ने पहले अपने प्रेमजाल में फांसा, फिर उसे शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा। इस बीच आरोपी पीडि़ता को भगाकर ले गया था, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। वापस आने के बाद पीडि़ता शादी के लिए उस पर दबाव बनाती रही, लेकिन राजेन्द्र हर बार उसे टालता रहा। आखिरकार उसके दबाव से तंग आकर आरोपी ने शादी करने से ही इंकार कर दिया। पीडि़ता ने इसकी शिकायत चांपा थाने में की। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100