देश दुनिया

लोनार झील का गुलाबी पानी बना सबके लिए रहस्य, अब गुत्थी सुलझाएंगे वैज्ञानिक_neeri scientists to probe why Lonar lake formed after a meteorite hit the earth some 50000 years ago knowat | nation – News in Hindi

लोनार झील का गुलाबी पानी बना सबके लिए रहस्य, अब गुत्थी सुलझाएंगे वैज्ञानिक

कई विशेषज्ञों ने झील के पानी में लवणता और शैवाल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) जिले में लोनार झील (Lonar Lake) के पानी का रंग हुआ गुलाबी. वैज्ञानिक भी हैरान, अब इस रहस्य का लगाएंगे पता.

नागपुर. महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana) जिले की लोनार झील (Lonar Lake) के पानी के बदले रंग ने वैज्ञानिकों को हैरानी में डाल दिया है. गुलाबी रंग के पानी के इस रहस्य की गुत्थी सुलझाने के लिए नागपुर स्थित राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (नीरी) के वैज्ञानिकों का एक दल अगले हफ्ते इस झील का दौरा करेगा और यह पता लगाने के लिए पानी के नमूने लेगा कि आखिर इस घटना के पीछे क्या वैज्ञानिक कारण हैं?

कैसे बनी थी यह झील
अण्डाकार आकार की लोनार झील करीब 50,000 साल पहले पृथ्वी से एक उल्कापिंड के टकराने से बनी थी. यह मशहूर पर्यटन स्थल है और दुनियाभर के वैज्ञानिक के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र है. एक ब्रिटिश अधिकारी सी जे ई अलेक्जेंडर ने 1823 में एक विशिष्ट भौगोलिक स्थान के तौर पर लोनार झील की खोज की थी.

हाल में इस झील के पानी का रंग गुलाबी हो गया है, जिससे न केवल स्थानीय लोग चकित हैं, बल्कि प्रकृति प्रेमी और वैज्ञानिक भी हैरान हैं.गुलाबी रंग के पानी के पीछे वैज्ञानिकों ने अब तक दिए यह तर्क

कई विशेषज्ञों ने झील के पानी में लवणता और शैवाल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब पानी का रंग बदला है. हालांकि इस बार यह ज्यादा गाढ़े रंग का है.

बुलढाणा की जिलाधिकारी सुमन चंद्रा ने कहा कि लोनार झील वन विभाग के क्षेत्राधिकार के तहत आती है क्योंकि इसे एक अभयारण्य घोषित किया गया है. विभाग ने नीरी को पानी के नमूने भेजे हैं. फिर भी संस्थान अध्ययन के लिए नमूने एकत्रित करने के लिए 15 जून को घटनास्थल पर वैज्ञानिकों का एक दल भेजेगा.

ये भी पढ़ें- 

RBI अब कर रहा है बैंक अधिकारियों की उम्र सीमा में बदलाव की तैयारी!

कोरोना के नए मरीजों में रिकॉर्ड इज़ाफा, लेकिन कई राज्यों ने घटा दिए टेस्ट



First published: June 13, 2020, 12:49 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button