कोरोना वायरस को लेकर पंजाब के CM अमरिंदर चिंतित, दिए ये कड़े आदेश | punjab cm amarinder singh ordered strict lockdown in state amid covid 19 pandemic | chandigarh-punjab – News in Hindi
अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश.
ऐसा आकलन है कि पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चरम पर पहुंचने में अभी दो महीने हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सख्त लॉकडाउन के आदेश दिए हैं.
मेडिकल स्टाफ और जरूरी सेवा देने वालों को छोड़कर सभी लोगों को COVA ऐप से ई-पास डाउनलोड करने की जरूरत होगी. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को यह आदेश एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा और राज्य की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए.
हालांकि इस दौरान उद्योग सभी दिन सामान्य रूप से कार्य कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को निर्देश दिया कि भीड़ एकत्र हाने से रोकने के लिए इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.
मुख्यमंत्रर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के खतरे को देखते हुए ऐसे कदम उठाना जरूरी है. इन कदमों से पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चरम पर पहुंचने के समय को कुछ हद तक टाला जा सकता है.उन्होंने आने वाले दिनों और हफ्तों में महामारी की स्थिति और बिगड़ने की चेतावनी भी दी. मुख्यमंत्री ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को दिल्ली से प्रवेश करने वालों के लिए अनिवार्य परीक्षण प्रमाणीकरण सहित सख्त शर्तों को लागू करने पर विचार करने के लिए कहा. हर दिन औसतन 500-800 वाहन दिल्ली से पंजाब आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: