देश दुनिया

सीमा विवाद: नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने योगी के बयान पर जताई आपत्ति, कहा- ये गलत है|india-faked-river-boundary-says-nepal-pm-slams-adityanath-remark nodtg | south-asia – News in Hindi

सीमा विवाद: नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने योगी के बयान पर जताई आपत्ति, कहा- ये गलत है

नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने योगी के बयान पर जताई आपत्ति (फाइल फोटो)

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने COVID-19 संकट को लेकर भी भारत पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कोरोना के 85 प्रतिशत मामले भारत से आये हैं. नेपाल शुरुआत से ही भारत की वजह से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की बात कहता आ रहा है.

काठमांडू. भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद अभी भी बरकरार है. इसी बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने बुधवार को कालापानी में भारतीय सेना की मौजूदगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बयान पर नाराजगी जताई. नेपाल कालापानी को लिपुलेख और लिंपियाधुरा सहित अपना हिस्सा मानता है और पिछले महीने एक विवादित नक्शा जारी कर उसने भारतीय क्षेत्रों को अपना बताया था. तभी से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.

नेपाल के पीएम ओली ने कहा, ‘भारतीय सुरक्षाबलों की तैनाती की वजह से हमारे क्षेत्र हमसे अलग हो गए हैं और हमें वहां तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है. भारत के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया है. तथ्यों और ऐतिहासिक सबूतों के आधार पर हमारे क्षेत्रों को हमें वापस सौंपा जाना चाहिए.’

‘नेपाल को नहीं दोहरानी चाहिए तिब्बत जैसी गलती’
ओली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कथित टिप्पणी की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि नेपाल को वह गलती नहीं दोहरानी चाहिए जो तिब्बत ने की थी. दरअसल, 3 जून को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भारत और नेपाल भले ही राजनीतिक तौर पर अलग हो सकते हैं, लेकिन उनके पास एक सामान्य आत्मा है. उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक संबंध हैं, जो कई शताब्दियों तक चलते हैं और नेपाल को यह याद रखना चाहिए.’योगी के एक अन्य बयान की निंदा

सीमा विवाद के बाद प्रधानमंत्री शर्मा ने योगी आदित्यनाथ की एक और टिप्पणी का जिक्र किया. उन्होंने योगी के बयान की निंदा करते हुए उसे धमकी करार दिया. पीएम ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नेपाल को लेकर जो कुछ कहा है वह गलत है और हमें अस्वीकार्य है’. गौरतलब है कि योगी ने सीमा विवाद पर नेपाल को नसीहत देते हुए कहा था कि उसे राजनीतिक सीमाएं तय करने से पहले उसके प्रभावों को ध्यान में रखना चाहिए. योगी ने नेपाल को लद्दाख के हाल से सीख लेने की नसीहत भी दी थी.

‘नेपाल में 85 प्रतिशत कोरोना के मामले भारत से आए’
नेपाली प्रधानमंत्री ने COVID-19 संकट को लेकर भी भारत पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कोरोना के 85 प्रतिशत मामले भारत से आये हैं. नेपाल शुरुआत से ही भारत की वजह से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की बात कहता आ रहा है.

ये भी पढ़ें: नेपाल: नए नक्शे का विरोध करने वाली महिला सांसद के घर पर हमला, देश छोड़ने की मिली धमकी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए साउथ एशिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.



First published: June 11, 2020, 9:59 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button