भंवर सिंह पोर्ते शोध संस्थान की अध्यक्ष अर्चना पोर्ते वैश्विक संकट के दौर में लगातार कर रही जागरूक गांव-गांव बांट रही मास्क और सैनिटाइजर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200610-WA0080.jpg)
संवाददाता प्रयास कैवर्त
गौरेला पेंड्रा मरवाही
भंवर सिंह पोर्ते शोध संस्थान की अध्यक्ष अर्चना पोर्ते वैश्विक संकट के दौर में लगातार कर रही जागरूक गांव-गांव बांट रही मास्क और सैनिटाइजरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
वैश्विक संकट कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है, शासन प्रशासन के द्वारा लोगों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, उसी परिपेक्ष में गौरेला पेंड्रा मरवाही के डॉ. भंवर सिंह पोर्ते शोध संस्थान अध्यक्ष अर्चना पोर्ते वैश्विक संकट महामारी से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जनमानस को जागरुक कर गांव गांव जाकर बांट रही, मास्क और सैनिटाइजर, साथ ही
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई इस दौरान सरकार के एक वर्ष में किये गए कार्यो से जनमानस को अवगत कराया गया,
जनसंपर्क कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई ऐतेहासिक कार्य किये गए जो जनभावनाओं को सीधा स्पर्श करता है! साथ ही विकाश पत्रक वितरण किये,
मरवाही विधानसभा के ग्राम लरकेनी, सिवनी मालाडाँड़, चंगेरी श्रीमति अर्चना पोर्ते द्वारा जनसंपर्क अभियान के साथ की गई तथा लोगो को सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धि से अवगत कराया व मास्क सेनेटाइजर का वितरण कर कोरोना काल मे सुरक्षित रहने हेतु सावधानी बरतने के उपाय बता कर लोगों के जीवन को सुरक्षित करने की अपील की,
इस दौरान पहलवान सिंह पोर्ते, सरपंच सोनकुंवर आर्मो ,पहलवान सिंह,ध्यान सिंह मार्को,मनोज पटेल, पूर्व सरपंच श्रीमती भगवनिया बाई , लक्ष्मी पेन्द्रों, यशोदा मरावी, उपस्थित थे, वही अर्चना पोर्ते के इस जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक करने की काफी चर्चा और हर्ष दिखाई दे रहा है,
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100