पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया लाखों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, लोकार्पण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200609-WA0150.jpg)
कोंडागाँव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम लगातार अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है कोरोना संक्रमण काल मे भी वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी तारतम्य में उन्होंने अपने प्रयासों से क्षेत्रवासियों की मांग पे व उनके मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने के लिए विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्यो जिसकी लागत लगभग 114 लाख है के निर्माण कार्यो का भूमिपुजन व लोकार्पण किया जिसमें नव गठित पंचायतों खड़क, लेंमडी, धनपुर, बड़े सिल्लाटी, कुलझर वनउसरी हेतु नवीन पंचायत भवन का भूमिपूजन, ग्राम भगदेवा, पलारी में सीसी सड़क निर्माण, पलारी में पुलिया निर्माण, घोडागांव, माकड़ी व वनउसरी में सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण शामिल है। साथ ही उन्होंने ग्राम माकड़ी के स्कूली बच्चो को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल का वितरण किया उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी तथा सभी नवगठित पंचायतों के निवासियों को पंचायत गठित होने की बधाई दी व उनसे गाँव मे आ रही समस्याओं पे चर्चा की इस अवसर पे जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष श्रीमती भागवती पटेल, सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, दशरथ नेताम, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, जिलाध्यक्ष झुमुक दीवान, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, जनपद सदस्य बुधराम कश्यप, भारत देवांगन, रितेश पटेल, भंगिलाल पटेल सहित पदाधिकारी कार्यकता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।