कोसानगर वार्ड03के विकास कार्य को जल्द से जल्दी सुरु कराए*
*कोसानगर वार्ड03के विकास कार्य को जल्द से जल्दी सुरु कराए
सबका संदेस न्यूज़ –
महापौर को सौपा ज्ञापन
*वार्ड नं03 कोसानगर के डबरी(तालाब) जो रेलवे स्टेशन मार्ग पर इस्थित है उसे सोदरकरण व साफ़ सफाई गहरीकरण के साथ ही विन्रम निवदेन किया गया है कि भारतिय परम्परा के अनुसार मृत्यु के पश्चात पानी देने व नाहवाँन के साथ धर्मिक कार्यो के लिए डबरी(तलाब)की अतिआवश्यकता पड़ती है व गाँधी नगर दिक्सित कालोनी के पास इस्थित गराउंड को बाउंड्रीवाल करके समुदायक भवन (सियान सदन)वृक्ष रोपण करके खेल गराउंड बनाये साथ ही अमृत मिसन के अंतर्गत पानी कि पाइप लाइन को बिछाकर पानी की व्यस्था को जल्द से जल्द करने हेतु ज्ञापन दिया गया!*
*महापौर व विधायक भिलाई नगर मानियय देवेन्द्र यादव जी को ज्ञापन सौपा गया व साथ ही तुरंत ज़ोन आयुक्त को संज्ञान दिया व सीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया!*
ज्ञापन के समय
*डॉ दिनेश एस साहू ,एल्डरमैन नर्सिंग नाथ, एल्डरमैन, समसेर बहादुर कांचा, निगम बार्डऐंबैसडर अली हुसैन सिद्दीकी, कमल नेवारे, मुकेश महतो, के,सैमसन(गोल्डी)व समसत साथी बस्ती वासी वार्ड03 कोसानगर*
विनीत
डॉ दिनेश एस साहू
मो 9329510429
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100