छत्तीसगढ़

बस्तर सांसद ने कमल ज्योति संकल्प का दीपक जलाकर कहा लक्ष्य हमारा मोदी दुबारा

कोण्डागांव । भारतीय जनता पार्टी के कमल ज्योति अभियान के तहत जिला मुख्यालय के सरगीपालपारा के शिवमंदिर व डीएनके कालोनी में सांसद दिनेश कश्यप ने  कमल ज्योति संकल्प का दीपक जलाया एवं सभी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को लक्ष्य हमारा मोदी दुबारा का  संकल्प दिलाया सभी जगहों पर कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों के सामने एवं सार्वजनिक स्थानों पर

कमल फूल की रंगोलियो को बनाया  एवं कमल ज्योति संकल्प का दीपक जलाया । तो वही भारतीय वायु सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्रायक-2 को लेकर खुशी जाहिर करते हुए भाजपाईयों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए कहा कि, पुलवामा का बदला लेकर हम लोगों ने आज दीवाली-होली मना लिया। इस मौके पर मनोज जैन, जितेंद्र सुराना, मनोहर साहू, प्रतोष त्रिपाठी, मुकेश राठौर, इरशाद खान, प्रशांत दत्ता, राकेश देवागंन, वर्षा यादव, रवि ठाकुर, अश्वनी पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button